डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एसडीएम बडौत, कोतवाल, सीओ और किसान यूनियन प्रधान संगठन के 5 लोगों के साथ स्कूल चेयरमैन ओर प्रधाना चार्य के साथ शनिवार तीन बजे बैठक करने के निर्देश दिये थे। लेकिन स्कूल की और से कोई भी जिम्मेदार बैठक में नहीं पहुंचा है। सोमवार को डीएम कार्यालय का घेराव करने की बात किसान यूनियन प्रधान ने की है।