गांव बूढ़ा में डोल ग्यारस के चल समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता हुए शामिल।जलझूलनी एकादशी पर गांव बूढ़ा में वेवान निकले, वेवान गांव के मुख्य मार्ग से निकले इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।दोपहर साढ़े तीन बजे मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने वैवान के जुलूस में शामिल होकर वैवान उठाए ।