सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा में ऐसे कई गंगा घाट है जो आजकल पानी में डूब गए हैं।गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते हनुमान घाट बाजार घाट वृंदावन घाट नागा बाबा कुटी घाट तथा कुबरी घाट की सारी सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं।बृहस्पतिवार को सिराथू एसडीएम योगेश कुमार दोपहर में दौरा करने पहुंचे थे। लोगों को पानी में न जाने की हिदायत दी है।