बलिगांव थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बेला संघन गांव से दस लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। शनिवार की शाम छह बजे हुई पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार धंधेबाज महेश कुमार महतो है। पुलिस मौके से शराब बनाने वाली चूल्हा, रसोई गैस सिलेंडर एवं डेकचा को जब्त कर लिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।