ग्राम अमलाल में आज बुधवार रात्रि के 8 बजे दो बाईकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई वाहन दुर्घटना में दोनों ही बाइक सवार लोग घायल हो गए वाहन दुर्घटना की जानकारी 108 वाहन को दी गई जिस पर ईमटी प्रताप जामोद, पायलेट अनिल भगोले के द्वारा घायलों को स्वास्थ्य उपचार को सिविल अस्पताल कुक्षी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर किया गया है।