रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सोलानी नदी के पुल के पास चारा चरने गई एक गाय सोलानी नदी के रेत में अचानक फस गई। गाय ने रेत से निकलने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। आसपास के लोगों ने गाय को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया। जिसके बाद घंटों की मेहनत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गाय को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।