गुरुवार शाम लगभग 6 बजे शहरी थाना पुलिस ने एक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार को खिमलासा गेट के ओवर ब्रिज निर्माण की कम्पनी के मैंनेजर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके प्लांट से उपकारणों सहित लोहे के पाइप और सरिया चोरी हुए हैँ,जाँच में पता चला कि चोरी एक ऑटो से की गई, तलाश में एक ऑटो में चोरी का माल बरामद हुआ, चोरी 3 नाबालिगों ने की थी।