आपदा कंट्रोल रूम से मिली ताजा जानकारी के अनुसार टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग वाला टिप्पन टॉप और संतोला,स्वाला के पास भारी मलबा आने ने के कारण बाधित है वही 10 सड़के भी भारी मलबा आने के कारण बंद हैं लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। पुलिस विभाग ने जरूरी होने पर ही यात्रा करने का अपील की है।