धनघटा थाना क्षेत्र के मुण्डेरा शुक्ल गाँव के करवनिया टोले में बीती रात चोरों ने घर में मेन लोहे के दरवाजे में लगे ताले को काट कर घर मे रखा समान व 4000 नगद एवं सोने के कुछ आभूषण चोर उठा ले गए। गुरुवार सुबह 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मुण्डेरा शुक्ल के करवनिया निवासी श्रवण पुत्र अक्षेबर ने बताया कि रात में रोज की भांति खाना खा कर परिवार के