असरगंज-सजुआ ग्रामीण मार्ग पर रहमतपुर बासा के पास बुधवार सुबह 7 बजे से एक ईंट लदा ट्रक फंस गया। इस कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस घटना से विक्रमपुर अल्पसंख्यक टोला और सजुआ के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सजुआ जाने वाले लोगों को मासूमगंज होकर 3 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ा।