बागेश्वर के तूनेरा गधेरे में दौड़ते समय मंडलसेरा निवासी सचिन का पैर फिसलने से गिर गया, जिससे उसका फोन गिर कर गधेरे में बह गया, जबकि युवक बहते बहते बचा, वही फायर टीम भी मौके पर पहुंची, उनके द्वारा युवक को बचाया गया, फोन को काफी खोजा गया लेकिन फोन नहीं मिला और निराश युवक वापस लौटा वहीं युवक ने बताया कि वह अपने साथी के भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे थे।