राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने महा पंचायत में लिया भाग। महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी को फिर से टिकट नहीं देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर फिर से प्रतिमा कुमारी को टिकट मिलता है तो हार सुनिश्चित है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक मांगीलाल राय ने रविवार को शाम 5 बजे दिया।