थाना सकीट क्षेत्र के गांव कुल्ला हबीबपुर में 2 दिन से एटा में हो रही बारिश के चलते दो मकान भर बना कर गिर गए मकान में रखा हजारों का गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, सोमवार दोपहर धराशाई हुए मकान का वीडियो सामने आया है गनीमत रही के मकान गिरने के समय परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा।