भिंड भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आज शनिवार के रोज सुबह 10बजे से चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा जिसमें किसान नेताओं ने भाषण देते हुए कहा कि यह धरना किसानों की समस्या को लेकर है न कि राजनैतिक और यह तब तक जारी रहेगा जब तक भिंड से कलेक्टर का ट्रांसफर हो नही जाता DMके द्वारा राजस्व न्यायालय में अनैतिक कार्य कराए जा रहे है यह आरोप भी लगाए है