नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में ग्रामीणों ने निकाली कलश यात्रा।8:6:2025 को 3:00 को बभनपुर गांव में महिलाओं - पुरुषों व नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। बाबा परमान तिवारी धाम में श्री मदभागवत कथा का आयोजन रविवार शाम चार बजे प्रारंभ होकर आठ बजे चौदह जून तक कथा अयोजित की जायेंगी ।कथा व्यास धर्मेश हरि महाराज अयोध्या द्वारा सुनाई जायेंगी।