तेजा दशमी के मौके पर मंगलवार को प्रदेश के 6 जिलों मॆं आयोजित होने वाले धार्मिक मेलों में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर से शामिल होंगे। सांसद बेनीवाल के ऑफिस की तरफ से सोमवार देर शाम 8:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि 6 जिलों के कार्यक्रमों में बेनीवाल हेलीकॉप्टर से शामिल होंगे, इस दौरान मंदिरों में दर्शन कर सभाओं को संबोधित करेंगे।