सूरसागर थाना क्षेत्र में सोने मकान में चोरी की वारदात हो गई। चोर मास्टर की से ताला खोलकर अंदर घुसे अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली,इसके बाद ताला लगाकर भाग गए। मामला सूरसागर थाना क्षेत्र का है। सूरसागर के नई भाखरी बास बाईपास रोड निवासी हरीश राखेचा ने सूरसागर थाने में मंगलवार शाम 6 बजे रिपोर्ट देकर बताया।