कल्याणपुरा गांव में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आंगूचा माइंस द्वारा CSR से निर्मित विभिन्न कार्यों का MLA डॉ. लालाराम बैरवा ने मंगलवार को लोकार्पण किया। दोपहर करीब 2:00 बजे आयोजित सादे कार्यक्रम के दौरान गांव में सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य, राउप्रावि में प्रार्थना स्थल शेड निर्माण कार्य वाटर कूलर, फर्नीचर, टॉयलेट आदि कार्यों का लोकार्पण किया गया।