ग्राम चिरमी ललमटिया पर के रहने वाले मंगल सैया मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार 30 अगस्त 2025 दोपहर 12:00 के आसपास पत्रपाड़ा का श्रंखलल सिंह उसके घर आया और उसके साथ किन की पर जाने के लिए बोला दोनों सेल के घर के पास पहुंचे शंकर लाल ने बैल चराने के लिए कहा मंगल सलीम मना कर दिया इसी बात पर शंकर लाल ने मंगल सहायक को तंगी के बेड से मारपीट किया