रामगंजमंडी. लगातार हो रही बरसात और पहाड़ों से आ रही तेज आवक के चलते ताकली बाँध शनिवार शाम पूर्ण भराव स्तर पर पहुँच गया। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बाँध प्रबंधन ने शाम करीब पाँच बजे दो गेट खोल दिए। गेटों को 0.50 मीटर ऊँचाई तक खोलकर लगभग 1393.52 क्यूसेक पानी की नियंत्रित निकासी की गई। बाँध प्रबंधन अधिकारियों ने जानकारी दी कि फिलहाल आवक तेज बनी हुई है।