अपहरण के मामले में थाने के बाहर चल रहे धरने को राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने समाप्त करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। पुलिसकर्मियों की जांच मकराना पुलिस उप अधीक्षक को दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही नाबालिक को लेकर आएंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि वह कुमावत समाज के साथ खड़े है।