पानीपत में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने जा रहे युवक को बदमाशों ने पीट दिया, जिससे आज यानी मंगलवार को पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मतलौडा में थाना इसराना के कारद गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल के तौर पर हुई है। अनिल 30 अगस्त को सुबह परढाना स्थित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने जा रहा था।