कोंच क्षेत्र के आजाद नगर से चोरी छुपे उखड़ी गई इंटरलॉकिंग की ईंटें दो दिन पूर्व एक मदरसे से बरामद हुई थी, वहीं शेष बची दो ट्रॉली ईंटें शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर पालिका की एमआरएफ सेंटर में मिली है, वही अलग-अलग स्थानों से यह ईंटें बरामद होने के बाद नगर पालिका कर्मचारियों की कहानी संलिप्तता नजर आती है,ईओ का कहना है इंटरलॉकिंग ईंटें नगर पालिका के पास सुरक्षित है।