थानाध्यक्ष मोहाना द्वारा आज सीमा शुल्क इकाई ककरहवा पर चौकी इंचार्ज ककरहवा उ0नि0 विरेंद्र यादव,कैलाश दान AC SSB ककरहवा,सुधीर त्यागी असिस्टेंट कमिश्नर सीमा शुल्क गोरखपुर, व नेपाल पुलिस के सीनियर सब इंस्पेक्टर आर0बी0 थापा व APF नेपाल के निरीक्षक राम कुमार व IB के ACIO रजत कुमार के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर रोकथाम तस्करी व सुरक्षा के संबंध में बैठक की गई ।