यूपी के ललितपुर के जखोरा गाँव का मजदूर युवक नंदकिशोर अपनी कैंसर पीड़ित वृद्ध माँ को इलाज हेतु दिल्ली एम्स ले गया,जहाँ उसका पर्स चोरी हो गया।न पैसे बचे,न कागजात।मजबूरी में माँ को लेकर ट्रेन से लौटा,पर टिकट न होने पर मुरैना में उतार दिया गया।बेबस माँ-बेटा आज कलेक्ट्रेट पहुँचे और एडीएम से गुहार लगाई।एडीएम ने मानवीय पहल कर घर पहुँचाने की व्यवस्था कर कराई गई।