फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण पुलिस टीम नें नितेश पुत्र लालबहादुर नामक आरोपी मुरलीनगर इलाके सें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस नें आरोपी के कब्जे एक 312 बोर का देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस नें आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।