घटना के करीब चार पांच घंटे तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित होने के बाद मृतक की पहचान चितौरा गांव निवासी जोगन माझी के 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि शिवम कुमार गुरुवार की अहले सुबह साइकिल लेकर घर से निकला था। वह मानसिक रूप से कमजोर था और देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार उसकी तलाश कर रहा था।