पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आज गुरुवार 28 अगस्त को नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त डॉक्टर हरीश हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देशभरत के 26 राज्यों की टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे।