कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को समय करीब 12 बजे आयोजित जनता दर्शन के दौरान सुल्तानपुरवारी निवासी 78 वर्षीय बुधिया देवी ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था के कारण डी.ए.पी. एवं यूरिया खाद लेने में अंगूठा लगाने और आने-जाने में परेशानी होती है।