खटोला गांव में तीन दिन से बिजली की सप्लाई बाधित रहने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। लगातार बिजली न आने से गांव में पानी की किल्लत और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।