बैरिया थाना क्षेत्र के भितहा गांव के पास शनिवार देर शाम करीब 6 बजे नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं।