झारखंड की राजनीति को गढ़ने वाला त्रिवेणी डैम आज संकट में, किसानों का हल्ला बोल मुख्यमंत्री तक संज्ञान लेने की मांग झारखंड की धरती पर जब भी किसान संघर्ष और राजनीति के जनांदोलन की बात होती है, तो गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड स्थित त्रिवेणी डैम का नाम जरूर लिया जाता है। यही वह जगह है, जिसने झारखंड को दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री दिए – शिबू सोरेन और बाबूलाल मरां