मंगलवार को 4 बजे शाम में प्रखंड के चिलकारा गोविंद पंचायत अंतर्गत चिलकारा ग्राम निवासी उपेंद्र दास का 25 वर्षीय युवा के रामदुलार दास घर के रसोई घर में नया गैस सिलेंडर लग रहा था। गैस सिलेंडर लीक होने के चलते जैसे ही गैस चूल्हा जलाना चाहा गैस सिलेंडर में आग लग गई। युवक ने गैस सिलेंडर का स्विच ऑफ करते समय झुलस गया। परिजन ने उसे उठाकर इलाज हेतु CHC पथरगामा ले गए