समस्तीपुर/वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मशीना से होते हुए अमसौर नत्थूद्वार को जाने वाली मुख्य सड़क को इन दिनों सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार के द्वारा बहुत बड़ी चोरी की गई है जहां सड़क का ऊपरी हिस्सा अलकतरा युक्त छर्ररी गिट्टी को खरोंचकर सड़क के दोनों किनारे पर रख किनारा को मजबूत बनाया जाना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया