फ़िरोज़ाबाद शहर के विभग नगर स्थिति जैन मंदिर में भगवान पुष्पदंत नाथ का निर्वाण लाडू बड़ी ही धूमधाम के साथ चड़ाया गया है। इस मोके भक्तो नें भगवान जिनेन्द्र देव की भक्ति में लीन होकर भक्त झूमते नचाते नजर आये, और जयकारों सें पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है।