ड्रमंडगंज क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरुआन पहड़ी बस्ती में मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे नहर के किनारे व नहर में बह रहे सैकड़ों देशी शराब पाउच के मामले में आबकारी निरीक्षक ने बुधवार को ड्रमंडगंज थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दी गई तहरीर में आबकारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में मौके पर 24 पाउच देशी शराब बरामद हुई थी।