कल्याणपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर भुआल के निकट सोमवार को सड़क हादसे में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक की मौत हो गई। मृतक राम किशोर प्रसाद (उम्र 26), कुबौली गांव (बंगरा थाना) का निवासी था। वह दरभंगा जा रहा था, तभी अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।