जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे कालपी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण करते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा कर पुलिसकर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं, वहीं नगर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष रूप से सख्ती बरतने की अपील की है और कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है।