गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास बुधवार की शाम लगभग सात बजे बड़ा हादसा टल गया जब हिमाचल प्रदेश से सेव लादकर पटना जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही सड़क पर चारों तरफ सेव बिखर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक मोहम्मद शफीक बच गया।