गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर में बुधवार की शाम 5पर मवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 60वीं शहादत दिवस पर उनके के पोते परवेज अहमद ने मांग किया कि गाजीपुर जिले का नाम बदलकर शहीद वीर अब्दुल हमीद किया जाए। दरअसल उंन्होने कहा कि दादा जी की 60वीं पुण्यतिथि है।उन्होंने 1965के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 8पैटन टैंक तोड़े थे।