बाबूपुर पुलिस चौकी के घुँघचिहाई गांव में 65 बुजुर्ग समय लाल बुनकर खाना खाकर अपने बिस्तर में सो रहे थे । एक जहरीला सांप घर में घुसा और बेड में चढ़कर बुजुर्ग समय लाल को डस लिया । शोरगुल होने पर परिजन बुजुर्ग को मंगलवार की रात 11 बजे सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया है । डाक्टर ईलाज कर रहे है लेकिन हालत नजुक बता रहे है ।