सास-ससुर, जेठ और देवर ने निकाला घर से – मां-बेटे ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट बड़ा मलहरा। थाना क्षेत्र के ग्राम वर्मा निवासी श्रीमती रोशनी खंगार, पति स्व. चाली खंगार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पति की मृत्यु के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसके ससुर भागीरथ, सास कपूरी, जेठ वीरेंद्र और देवर संतोष उसे मारपीट कर घ