किरनापुर थाना क्षेत्र के लांजी–रजेगांव मार्ग पर युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में युवती और उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्राम हिर्री निवासी श्री सेन पिता आलोक सेन युवती के प्रपोजल ठुकराने से नाराज़ था। पहले उसने 28 जुलाई को युवती का रास्ता रोककर धमकी दी। इसके बाद 1 अगस्त की शाम जब युवती अपनी सहेली गायत्री कावरे के साथ