गुमला जिला अंतर्गत रविवार को दिन के करीब 11:00 बजे संत अन्ना मध्य विद्यालय प्लस टू दाऊद नगर पुगु में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर फादर अगुस्टीन कुजूर के द्वारा मिस्सा बलिदान कराया गया और आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों का स्वागत व नाच गन सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।वही सिस्टम ललित टोप्पो ने भी लोगो को संबोधन किया।