बारा जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को बामला ग्राम में अतिवृष्टि के चलते खराब हुई सोयाबीन उड़द की फसलों को खेतों में जाकर देखा तो कहीं खेतों मे तो फसलों में पानी भरा मिला कहीं खेतों में लगातार बरसात के कारण सोयाबीन की फसल गल कर नष्ट हो गई ।