मनिहारी प्रखंड के केवाला पंचायत अंतर्गत हंसवर गांव स्थित रहुआ बहियार के समीप शनिवार को किसानों ने नारायणपुर साहिबगंज एनएच131ए के निर्माणाधीन फोरलेन व नवाबगंज शिमला पाड़ा जाने वाली सड़क को सात घंटा तक जाम कर दिया।पूर्व मुखिया मनोज मंडल ने शाम4बजे बताया कि सड़क जाम इसलिए किए हैं कि चैनल संख्या558पर चढ़ने के लिए अप्रोच सड़क का निर्माण एनएचआई ने नहीं कराया ।