खरगोन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को द बंगाल फाइल्स फिल्म देखी। इसके लिए टॉकीज का पूरा शो बुक कराया गया था। 3 बजे के शो में जिलाध्यक्ष नितिन मालवीय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी साज टॉकिज पहुंचे। कार्यकर्ताओं के साथ माता. बहनो ने टॉकिज परिसर में एकत्रित होकर भारत माता के जयघोष के साथ टॉकिज में प्रवेश किया।