थाना सिविल लाइंस की ठीक सामने जाम की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका के अफसरों ने रेलिंग लगवाना शुरू की है। इस रेलिंग से जाम की स्थिति एकदम खत्म हो जाएगी, ऐसा नगर पालिका के अफसरों का मानना है। यह तस्वीर शुक्रवार की शाम 4:00 की है, जब नगर पालिका के अफसरों ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए रेलिंग लगवाने का काम शुरू किया है । कई कर्मचारी रैलिंग लगा रहे हैं