जिले के कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने एक बार फिर प्रशासन और शहरवासियों में दहशत फैला दी है। रवि तिवारी ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सीधे तौर पर प्रशासन को चुनौती दे रहा है। वीडियो में उसने कहा कि “हम किसी को दिक्कत दे रहे हैं तो प्रशासन हमको दिक्कत दे, लेकिन मेरे घरवालों को परेशानी हुई तो यह ठीक नहीं होगा।