डुमरियागंज थाने पर अल्लापुर निवासी शुभम तिवारी ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ मनीजोत जा रहे थे नेबुआ चौराहे पर उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति टकरा गया जब वहां लौट रहे थे तो उनके साथ खीरा मंडी में मारपीट की गई जिसमें उनके रिश्तेदार को काफी चोट आई इस संबंध में CO डुमरियागंज वीडियो बयान जारी किया कि मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है